किन्नौर. नियम है कि माइनस डिग्री तापमान में रोड के मेटलिंग का काम नहीं हो सकता है. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग मेटलिंग का काम किए जा रहा है. जिससे एक तरफ मेटलिंग हो रही है तो दूसरी तरफ उखड़ने लगी है. विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत का खामियाजा लोगों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि नई सड़क बनने से पहले ही टूटने लगी है. इस पर लोक निर्माण विभाग के कल्पा डिविजन के अधिशासी अभियंता एम.आर. नेगी कहते हैं कि ‘काम होगा तो गलती भी होगी’. हालांकि वह दावा करते हैं कि जहां भी मेटलिंग उखड़ गई है उसे भविष्य में ठीक किया जाएगा.
युद्धस्तर पर मेटलिंग का कार्य
किन्नौर के लोकनिर्माण विभाग के कल्पा डिविजन के अधिन आने वाले रिकांगपिओ पोवारी संपर्क मार्ग, रोपा वैली संपर्क मार्ग, कानम संपर्क मार्ग और मूरंग संपर्क मार्ग पर मेटलिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. हैरानी की बात है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन बन रहे सभी संपर्क मार्गो पर मेटलिंग होने के चंद दिनों के बाद ही उखड़ने लगी है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में न करके ठंड में मेटलिंग की जा रही है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्राम पंचायत मूरंग के पूर्व प्रधान अजेन्द्र नेगी सहित अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस सामग्री प्रयोग हो रही है उस की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों का कहना है कि इस लापरवाही में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.