नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर किसी पार्टी की नजर इस चुनाव पर ही टीकी हुई है. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है.
ओवैसी ने अपने बयान में कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो हम पर आरोप लगाते हैं, वो खुद मंदिर जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी गुजरात चुनाव में धर्म की राजनीति कर रही हैं.
यह भी पढ़े: ‘राहुल हिंदू ही नहीं बल्कि, जनेऊधारी हिंदू हैं’- कांग्रेस
बता दें कि गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर होकर अपनी जनसभाएं कर रहे हैं. राहुल गांधी के मंदिर जाने पर भाजपा लगातार सवाल उठा रही है. यहां तक कि पार्टी ने राहुल के हिंदू होने तक पर सवाल उठा दिए हैं. इसी पर ओवैसी ने दोनों पार्टियों को घेरा है. ओवैसी ने कहा है कि हम भारतीय हैं और हमें यही रहना चाहिए.
गौर हो कि राहुल गांधी ने गुजरात नवसृजन यात्रा की शुरुआत द्वारकाधीश मंदिर जाकर की थी. इसके बाद वह 21 बार सोमनाथ मंदिर भी जा चुके हैं. राहुल के इस बदले तेवर को बीजेपी पॉलिटिकल स्टंट करार दे रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि भक्ति पर सिर्फ भाजपा या मोदी का अधिकार नहीं है.