मंडी (जोगिंद्रनगर). उपमंडल जोगिंद्रनगर की ब्यूंह पंचायत की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्यूंह में जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशा अनुसार राष्ट्रीय चुनाव ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता पाठशाला के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने की.
चुनाव ज्ञान प्रश्नोत्तरी में केवल आठ राउंड रखे गए थे. प्रत्येक राउंड में चार-चार प्रश्न पूछे गए. प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने सभी प्रश्नों का सही-सही उत्तर देते हुए शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि इनका पीछा करते हुए सुभाष सदन के प्रतिभागी 70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. लक्ष्मी और गांधी सदन के प्रतिभागी 55.55 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे.
इस मौके पर पाठशाला का पूरा स्टाफ, केंद्रीय पाठशाला के मुख्य शिक्षक, मौजीराम, स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को ज्ञान-विकास के संदर्भ में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.
पाठशाला की सदन प्रणाली के अंतर्गत चार सदन गांधी सदन, इंदिरा सदन, सुभाष सदन और लक्ष्मी सदन के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.