मंडी (सरकाघाट ). उपमंडल की गोपालपुर पंचायत के भैरों गांव की एक 36 वर्षीय महिला ने जहरीले पदार्थ खाया. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लता देवी पत्नी रविन्दर कुमार की शादी गांव में अपनी सगी बहन के घर हुई थी. वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थी. उसकी दवाई भी खा रही थी.
पिछले दिन लता देवी ने मानसिक तनाव में ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसने सारी बात अपनी बहन को बताई जो रिश्ते में उसकी जेठानी भी लगती है. उसकी बात सुनते ही मृतक लता देवी की बहन ने आसपड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया. उसे तत्काल निजी वाहन में डालकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आये प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया.
लेकिन वहां भी जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया तो उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया. टांडा मेडिकल कॉलेज में उसे बचाने की भरसक कोशिश की गई. लेकिन रात को ही उसने दम तोड़ दिया. मेडिकल कालेज के डॉक्टर ने पुलिस को घटना के बारे फोन कर सूचित किया. वहां की पुलिस ने सरकाघाट पुलिस को सूचना देकर सारी स्थिति से अवगत कराया. सरकाघाट पुलिस ने टांडा जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया. शव को परिजनों के हवाले कर दिया. जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी भारत भूषण ने की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला का पति प्राइवेट तौर पर ड्राइवर का काम करता है. घटना के समय घर पर नहीं था. वह अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गई है.