नई दिल्ली. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर आज मुहर लग सकती है. गुजरात में हो रहे चुनाव की वजह से वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के रूप में कार्यभार 16 दिसंबर को संभाल सकते हैं.
राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना महज औपचारिकता है, क्योंकि उनके अलावा पार्टी में उनके अलावा किसी और ने इस पद के लिए नामिनेशन नहीं किया है. राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की जगह पद को संभालेंगे.
राहुल गांधी गुजरात चुनाव के दौरान लगातार ऐक्टिव नजर आ रहे हैं. वह एक दिन में कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी रैलियों में भीड़ भी देखी जा रही है.