सिमडेगा. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने एक सप्ताह के भीतर सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. सोमवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों और प्रभारी को वारंटियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिये गये हैं.
मासिक बैठक में सभी थाना और ओपी प्रभारी को विधि व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं. सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिये स्कूल व कॉलेज में इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा.
इसके साथ ही थाना स्तर पर शांति समिति का पुनर्गठन करने, मानव तस्करी पर रोक लगाने, उग्रवादियों की संपत्ति को जब्ती हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब अवैध शराब बनने और जुआ खेलने के मामले में संबंधित थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एएसपी निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार प्रशिक्षु डीएसपी विजय कुमार, सीआई रवि शंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.