मंडी(जोगिंद्रनगर). शैक्षणिक भ्रमण पर निकले जोगिंद्रनगर के गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सोमवार को लौट आए. तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अमृतसर के ऐतिहासिक स्वर्ण मंदिर में शीश नवाजा. विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान की सीमा, बाघा बॉर्डर में पहुंचकर भारतीय और पाकिस्तान सेना की शानदार परेड का लुत्फ उठाया.
विद्यार्थियों ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग का भी अवलोकन कर ब्रिटिश शासक जनरल डायर के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों पर किए गए अत्याचार और दागी गई गोलियों के निशान देखे और घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की. झलवाण स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल के 50 से अधिक विद्यार्थियों का यह भ्रमण गत सप्ताह शुक्रवार को रवाना हुआ था. तीन दिवसीय विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रदेश के धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी और बांबे पिकनिक स्पॉट और जालंधर स्थित विज्ञान सिटी का भी भ्रमण किया.

स्कूल के निदेशक विशाल अवस्थी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को प्रदेश और प्रदेश के बाहर स्थित ऐतिहासिक धरोहरों और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवा कर सामान्य ज्ञान दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन कर अहम जानकारियां विद्यार्थियों को हासिल करवाना स्कूल की प्राथमिकता रही है. इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल की अध्यापिका दीप्ति कटोच, इंद्रा, संजीवनलता, गायत्री और अध्यापक रमेश भी मौजूद रहे.