सोलन(कसौली). नगर परिषद परवाणू की बैठक में एकमत से प्रस्ताव पास करके सेनेटरी इंस्पेक्टर का पद जल्द से जल्द भरने की मांग की गयी. ताकी सफाई व्यवस्था के काम को बेहतर ढंग से मोनिटर किया जा सके. आउटसोर्स के जरिए भरा जाएगा पद.
बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक सरकार द्वारा नप परवाणू मे सेनेटरी इंस्पेक्टर का पद नहीं भरा जाता तब तक नप अपने स्तर पर आउटसोर्स के जरिए इस पद को भरें. जिससे नगर की सफाई व्यवस्था और बेहतर किया जा सके. बैठक में नप अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, उपाध्यक्ष विरमा आजाद, पूर्व अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा सहित कई सदस्य और अधिकारी मौजूद थे.