नई दिल्ली. राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनाने की लंबे समय से चल रही चर्चा पर आज अधिकारित तौर पर मुहर लग गई है. शनिवार को राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान सौंप दी गई. इससे पहले 1998 में सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थी. सोनिया 19 वर्षों तक अध्यक्ष पद पर रहीं.
पढ़ें: अध्यक्ष पद संभालते ही बीजेपी पर बरसे राहुल, कहा- ‘वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं’
इस मौके पर अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय को फूलों से सजाया गया है. इसके साथ ही शनिवार सुबह से ही मुख्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कार्यकर्ता नारे लगाने के साथ-साथ पटाखे छोड़कर खुशियां मना रहे हैं. मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
राहुल की ताजपोशी का कांग्रेस में जुनून कुछ ऐसा है कि देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस पार्टी के दफ्तरों को सजाया गया है. राहुल को बधाई देने का सिलसिला भी जारी है.