सुंदरनगर (मंडी). सुंदरनगर के निहरी में टेलीफोन केवल के चोर गिरोह सक्रिय है. चोरों ने अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देकर करीब आधा दर्जन गांवों से टेलीफोन लाईन की केवल चोरी कर डाली है. जिससे उक्त गांवों के टेलीफोन में घंटी नहीं बजना नामुमकिन हो गया है. आरोप है कि विभाग के स्थानीय कर्मी ने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर टेलीफोन लाइन की मरम्मत करने से पल्ला झाड़ लिया है. विभाग के कर्मी ने मामले की शिकायत विभाग के अधिकारी और पुलिस को दे दी है.
जिसके अनुसार निहरी में घेरा सहित कई गावों में बीएसएनएल की सात सौ मीटर लंबी लाइन से केवल चोरी हो चुकी है. गौर हो कि क्षेत्र के विभिन गांवों में दर्जनों टेलीफोन खराब पडे है. जिसको ठीक करने की विभाग के स्थानीय कर्मी से शिकायत की है. आरोप है कि बीएसएनएल विभाग के कर्मी चोरी की आड़ में उक्त खराब पड़े टेलीफोन को ठीक नहीं कर रहे हैं. जिससे लंबे अरसे से दर्जनों टेलीफोन में संचार सेवा ठप्प है.
लोगों ने आरोप लगाया कि विभाग टेलीफोन के बिल लेने तक ही सिमट कर रह गया है. उन्होंने कहा कि उक्त बंद पड़े फोन के बिल भी समय पर भरने होंगे, जबकि यह फोन काफी पहले से खराब है. इस संबंध में बीएसएनएल विभाग के स्थानीय अधिकारी भाग सिंह ने कहा कि टेलीफोन केवल के चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस और अधिकारियों को भेजी गई है.
निहरी के खराब पड़े विभाग के टेलीफोन के ठीक होने की कोई संभावना ही नहीं है. उन्होंने कहा कि केवल ही प्रोवाइड नहीं की जा रही है. मुझे यहां आए दो महीने ही हुए हैं. खराब फोन के बिल न देने की मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है, हमने विभाग को रिपोर्ट भेज दी है इस मामले में निहरी पुलिस चौकी के प्रभारी पुष्प देव ने टेलीफोन केवल की चोरी की पुष्टि की है.