नई दिल्ली. हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हो रही है. बैठक के दौरान शामिल होने पहुंचीं कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज अचानक बीमार हो गईं और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटा कर आरएमएल अस्पताल ले जाया गया.
संसद के लाइब्रेरी भवन में हो रही बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लड्डू खिला कर विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई दी.
इस बैठक में दोनों राज्यों के अगले मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा की जाएगी. हिमाचल में जहां उसके सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल चुनाव हार गए, वहीं गुजरात के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को विधानसभा चुनावों के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में उन्हें भी बदले जाने की चर्चा है.