सुंदरनगर (मंडी). सिविल अस्पताल सुंदरनगर में वर्ष 2016 मे हुए नवजात बच्चे के मौत मामले को लेकर फेसबुक में की प्रतिक्रिया को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने कड़ा संज्ञान लिया है. अस्पताल के प्रभारी डॉ. जावेद का कहना है कि यह घटना 2016 में हुई थी. जिसको सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है. जिसके बारे में आईजीएमसी शिमला से नवजात बच्चे की मौत होने की मामले की पुष्टि हुई थी.
जिसमें पहले ही गर्व में पल रहे नवजात रोग ग्रस्त होने के चलते मौत हुई थी. लेकिन कुछ लोग 1 साल बाद फेसबुक में इस मामले की क्लिपिंग शयेर करके बेतुकी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर स्टाफ को भी बुरा भला कह कर के प्रतिक्रिया जता रहे हैं. जिससे अस्पताल प्रबंधन का मनोबल गिरा है.
जनता में गलत संदेश जा रहा है मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए स्टाफ नर्सों का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. जावेद से मिला और सारी स्थिति बयान की. डॉ. जावेद ने कहा कि इस मामले को लेकर के एसपी मंडी से शिकायत की गई है. जल्द ही फेसबुक में अस्पताल को बेवजह बदनाम करने की क्लिपिंग शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की गई है. वहीं एसपी मंडी अशोक कुमार का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से शिकायत आने के बाद फेसबुक पर की गई टिप्पणियों पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.