हमीरपुर. बीआरओ ऑफिस हीरानगर (हमीरपुर) में युवाओं को 27 दिसंबर को साढ़े आठ बजे लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसलिए मेडिकल में फिट युवा समय पर पहुंचकर एडमिट कार्ड लेना सुनिश्चित करें. उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना में हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के युवाओं की खुली भर्ती बीते माह आयोजित की गई थी.
युवाओं को बहार निकाल दिया गया था
भर्ती के दौरान अधिकतर युवाओं को मेडिकल में अनफिट घोषित करके बाहर निकाल दिया गया था. हालांकि उक्त युवाओं को एमएच जालंधर व एमएच पठानकोट में जांच करवाने का आखिर मौका दिया गया था. अगर युवा वहां पर फिट होते हैं, तो वह आर्मी की लिखित परीक्षा में बैठने के योग्य हैं. बीआरओ ऑफिस में हर रोज मेडिकल में फिट होकर युवा एडमिट कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने सभी युवाओं को सूचित किया है कि वह 27 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे बीआरओ कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें लिखित परीक्षा के लिए एक साथ एडमिट कार्ड जारी किए जा सकें.
आर्मी की लिखित परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जाएगी
सूत्रों की मानें तो आर्मी की लिखित परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल संजय चावला ने बताया कि जो भी युवा मेडिकल में फिट हो रहे हैं. उन्हें 27 दिसंबर को बीआरओ आफिस में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उन्होंने मेडिकल में फिट युवाओं को निर्धारित तिथि पर समय पर पहुंचने की अपील की है, ताकि कोई भी युवा लिखित परीक्षा से वंचित न रह सकें.