नई दिल्ली. कोयले की कीमत 10 फीसद तक बढ़ सकती है. हाल में घरेलू बाजार में कोयले की मांग बढी है. इसे देखते हुये कोल इंडिया 8 से 10 फीसद तक कोयले का दाम बढ़ा सकता है. सूत्रों के मुताबिक उच्च अधिकारियों की बैठक के बाद दाम बढ़ाने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
मालूम हो कि फिलहाल कोयले की घरेलू कीमत ग्लोबल मार्केट से 10 फीसद कम है. एक अनुमान के मुताबिक कोयले के दाम बढ़ने के बाद कोल इंडिया के मुनाफे में 7 से 8 फीसद की वृद्धि हो सकती है. जानकारों के मुताबिक 10 फीसद की बढ़ोतरी होने के बावजूद भी कोयले के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कम रहने वाले हैं.