नाहन (सिरमौर). नाहन में रविवार को वाल्मीकि समाज के लोगों ने अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के विवादित टिप्पणी के विरोध में पुतला फूंका. जिसमें उन्होंने एक डांसिंग शो के दौरान एक ड्रैस को लेकर विवादित बयान दिया था.
यह भी पढ़े: विवादित टिप्पणी के बाद फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का विरोध शुरू
सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
समुदाय के लोगों का कहना है कि सलमान खान की इस टिपण्णी से समुदाय आहत हुआ है. समुदाय के लोगों ने बताया कि सलमान खान द्वारा माफी न मांगे जाने तक विरोध जारी रहेगा. वही वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.