बंगाणा (ऊना). उपमंडल की अरलू पंचायत के करौड़ में लाइसेंसी बंदूक की सफाई करते वक्त अचानक से फायर होने से सामने खड़ा युवक छर्रे लगने से घायल हो गया. उसकी टांग में गोली के छर्रे लगने पर प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया.
डाक्टर द्वारा घायल युवक का इलाज किया जा रहा है. यह घटना बीते मंगलवार शाम की है, जब मदन लाल अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहा था. इस दौरान बंदूक से फायर हो गया. पुलिस बंदूक से गोली चलने के कारणों की छानबीन कर रही है. एएसएचओ कमल नैन ने बताया कि अरलू पंचायत के करौड़ में लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने से एक युवक विनोद कुमार घायल हुआ है.
पुलिस ने ऊना के निजी अस्पताल में जाकर युवक का बयान दर्ज किया. इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है.