नई दिल्ली. 2017 कई लोगों के लिए मौत बन कर आई. कई हादसों ने खौफनाक मंजर दिखाया. सैकड़ों लोगों ने अपनी जानें इन हादसों में गवां दीं. हम उम्मीद करते हैं कि 2018 खुशियों के पल लेकर आए गमों का तूफान नहींं. इस साल को अलविदा कहने से पहले आइये मुड़कर उन हादसों को याद करते हैं, जिसे देख हमारी रूह कांप गई थी.
अलविदा 2017 : साल भर हादसों ने दहलाया दिल, सैकड़ों जानें गईं

Leave a comment