बारां. अंजुमन इत्तेहाद-ए-बाहमी ने जिलाध्यक्ष इरफान पर कथित हमलावरों को गिरफ्तार करने मांग की है. इस संबध में निजामुद्दीन खान ने एसपी को ज्ञापन दिया है. जनरल सेकेट्री आबिद अंसारी ने बताया कि 15 जून को एनएसयूआई के चुनाव के दौरान जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी के ऊपर आरोपी धनकुमार मीना व उसके 5-7 साथियों द्वारा प्राणघातक् हमला कर दिया था, लेकिन घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
घटना के पूर्व में 12 जून को भी आरोपी धनकुमार मीना द्वारा इरफान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी रिपोर्ट में जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी और शरद शर्मा ने उसी दिन, 12 जून को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. बावजूद, 15 जून को इस घटना को अंजाम दिया.
जनरल सेकेट्री आबिद अंसारी ने बताया कि आरोपी पर 308, 143, 323, 341 जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपी आज भी बेखौफ शहर में घूम रहा है. जबकि वह फोन व सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है. लेकिन पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है.
ज्ञापन देने वालों में आबिद अंसारी, वसीम भाई, गनी भाई, अंजुमन सदर फकीर मोहम्मद, माजिद सलीम, जाकिर मंसूरी, खलील खान गौरी, अशरफ देशवाली, रशीद भाई कबाड़ी, शाहिद कुण्डी, नासिर मिर्जा, शरिफुर्रेह्मन गुड्डू, अजीम खान कवाई, शाहिद दुर्रानी, मुजाहिद खान आदि शामिल रहे.