बनखण्डी (काँगड़ा). धर्मशाला राष्ट्रीय राज्य मार्ग 20-A पर बनखंडी हरिपुर दो सड़का बस स्टाप पर बनी सलेटपोश वर्षाशालिका की जर्जर हालत से लोग परेशान है.
वर्षाशालिका की जर्जर हालत के कारण जहाँ दीवार भी गिरने की कगार पर है तो वहीं बरसात के दिनों या वर्षा होने पर यात्रियों को जान जोखिम में डाल कर मजबूरन वर्षाशालिका में खड़ा होना पड़ता है किन्तु कई वर्षो से जर्जर हालत इस वर्षाशालिका की विभाग ने आजतक सुध लेना भी उचित नहीं समझा. वर्षाशालिका की सलेट पोश छत जिसमे लगी लकड़ी भी गलकर सड़ चुकी है और सलेट सहित छत भी नीचे गिरने की कगार पर हैं.

स्थानीय निवासी अमित कुमार ने बताया कि कई बार सलेट कई यात्रियों पर गिरकर उन्हें घायल भी कर चुके है. तथा आगे भी दुर्धटना की संभावना बनी रहती है. बड़े दुःख का विषय है कि इतने महत्त्व पूर्ण वर्षाशालिका की आज तक विभाग ने कोई सुध नहीं ली.
हर रोज यहाँ से बस लेने बाले कर्मचारी व् स्कूल कॉलेज के बच्चे ने विभाग से मांग की है कि इस महत्वपूर्ण वर्षाशालिका को तोड़ कर दोवारा वनाया जाए. इस बारे में सहायक अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि इस बर्षाशालिका का टैंडर हो गया है और शीघ्र ही इसे तोड़ कर नयी वर्षाशालिका का निर्माण किया जायेगा.