नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली की एक अदालत में एक और आरोप पत्र दायर किया है. निदेशालय पहले ही इस मामले में आरोप-पत्र दायर कर चुकी है. अब दोनों आरोप-पत्र के आधार पर छह फरवरी को कोर्ट मामले पर विचार करेगी.
हालांकि कोर्ट ने दोबारा आरोप पत्र दायर करने पर नाराजगी जतायी है. कोर्ट ने कहा कि देश की सबसे बड़ी संस्थाओ में एक इडी से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है. इडी ने 23 दिसंबर को पांच हजार करोड़ के मनी लांड्रिंग के मामले में मीसा भारती सहित अन्य के खिलाफ आरोप दायर किया था. आरोप पत्र में मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य को आरोपी बनाया था. आरोप पत्र मे व्यावसायी गगन धवन का नाम भी शामिल था.