चंबा. शहर में आजकल गंदगी इस तरह से फैली हुई है कि मानो सरकार के स्वच्छता अभियान की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हों. शहर के प्रवेश मार्ग पर नालियों से उठने वाली दुर्गंध आने-जाने वाले लोगों के लिये परेशानी के सबब बने हुये हैं. चंबा मुख्यालय पहुंचने से मात्र एक किलोमीटर पहले सड़क के किनारे नाली में इतनी गंदगी फैल चुकी है कि मानो वह किसी बीमारी को दावत दे रही हों. नालियों से कूड़ा बहकर रावी नदी के पानी को भी प्रदूषित कर रहा है. लेकिन प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई सफाई का इंतजाम नहीं किया गया है.
यहां आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि चंबा शहर से मात्र एक किलोमीटर पहले रास्ते में इतनी गंदगी पड़ी हुई हैं कि गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. नालियों का सारा गंदा पानी और कचरा सड़क पर आ जाता है. पिछले चार-पांच दिनों से लगातार वहां गंदगी फैली हुई है लेकिन प्रशासन द्वारा यहां सफाई के लिए किसी भी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं किया गया है. लोगों ने प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि यहां सफाई का उचित प्रबंध किया जाए.