हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऊना छोड़कर कर चंबा जा रहे सांसद अनुराग ठाकुर की इनोवा गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे के दौरान गाड़ी में सांसद अनुराग ठाकुर सहित पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा व चालक मौजूद रहे. करीब पौने 9 बजे सड़क पर अचानक एक गाय आ गई, गाय को बचाने के चक्कर में एक्सीडेंट हो गया. चालक ने तुंरत फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी को सड़क से नीचे उत्तार दिया.फिर भी गाय से टक्कर हो गई. हालंकि गाड़ी में बैठे सभी नेता सुरक्षित है. लेकिन गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया . सांसद अनुराग ने बताया कि वह सुरक्षित है और साथ चल रही बोलेरो गाड़ी से चंबा के लिए रवाना हो गए .
अनुराग ठाकुर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त
Leave a comment