हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा विभिन्न श्रेणियों की 29 सीटों के लिए 23 जनवरी से लिखित परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं, जिनमें रिजैक्ट अभ्यर्थियों को भी आयोग ने मौका दिया है. रिजैक्ट हुए अधिकतर आवेदनों में फीस संबंधी जानकारी अपडेट नहीं हो पाई है, जिसके लिए उन्हें परीक्षा में बैठने के लिए आयोग कार्यालय में आकर प्रूफ देना होगा.
परीक्षा का केंद्र हमीरपुर होगा
जानकारी के अनुसार सरकारी विभागों में विभिन्न 8 श्रेणियों के पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए 3,962 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. जबकि 1,161 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं. विभाग ने इन परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन सभी पदों के लिए परीक्षा केंद्र हमीरपुर में होंगे. आयोग की ओर से जारी शैड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं 23 से 29 जनवरी तक आयोजित की जा रही हैं.
3 सीटों के लिए सुबह होगी परीक्षा
सांख्यिकी सहायक (पोस्ट कोड-525) की 3 सीटों के लिए 23 जनवरी को सुबह के सत्र में परीक्षा होगी जिसके लिए 654 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि 124 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं. वहीं असिस्टैंट कैमिस्ट (पोस्ट कोड-559) की 1 सीट के लिए इसी दिन शाम के सत्र में परीक्षा होगी. जिसके लिए 92 अभ्यर्थी चयनित व 26 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं. जूनियर अकाऊंटैंट (पोस्ट कोड-540) की 8 सीटों के लिए 24 जनवरी को सुबह के सत्र में परीक्षा होगी. जिसके लिए 475 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं तथा 179 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं, वहीं इसी दिन शाम के सत्र में अकाऊंटैंट (पोस्ट कोड-563) की 3 सीटों के लिए परीक्षा होगी जिसके लिए 905 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जबकि 350 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं.
27 जनवरी को मार्केटिंग असिस्टैंट की 2 सीटों पर होगी परीक्षा
27 जनवरी को सुबह के सत्र में मार्केटिंग असिस्टैंट (पोस्ट कोड-538) की 2 सीटों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 104 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. जबकि 33 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं, वहीं इसी दिन शाम के सत्र में मार्कीटिंग असिस्टैंट (पोस्ट कोड-562) की 7 सीटों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 778 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जबकि 138 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं. डाटा एंट्री आप्रेटर (पोस्ट कोड-534) की 2 सीटों के लिए 29 जनवरी को सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए 651 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जबकि 231 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं, वहीं इसी दिन शाम के सत्र में होने वाली सेल्जमैन (पोस्ट कोड-554) की 3 सीटों के लिए होने वाली परीक्षा में 303 अभ्यर्थी बैठेंगे जबकि 70 आवेदन रिजैक्ट हुए हैं.
 
								 
         
         
         
        