शिमला. हिमाचल सरकार ने चार पुलिस अफसरों का तबादला किया. जिसमें दो जिलों के एसपी बदले गए. सिरमौर जिला की एसपी सौम्या साम्बशिवन को अब प्रदेश का सबसे बड़े जिला कांगड़ा की जिम्मेदारी सौपीं गई. वहीं, कागड़ा के संजीव गांधी को बदलकर सिरमौर जिला का एसपी बनाया गया है. सरकार ने राज्यपाल के एसडीसी संदीप कुमार भारद्वाज तबादला करके, उन्हें मुख्यालय में एसपी वेलफेयर का पद सौपा गया. वह एचपीएस अधिकारी हैं.उनकी जगह पर शिमला के एसपी अर्जित सिंह ठाकुर को तबादला करके राज्यपाल का एसडीसी नियुक्त किया गया.
हिमाचल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
Leave a comment