नई दिल्ली. सेना की गोली से 2 युवकों की मौत के बाद सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मुहम्मद यासीन मलिक की अगुवाई वाले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने बंद बुलाया है. कश्मीर के शोपियां जिले में सेना पर हुए पथराव के बाद भीड़ को काबू करने की लिए किए गए पथराव में दो युवकों की मौत हो गई थी. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
एफआईआर दर्ज
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. ये एफआईआर गढ़वाल राइफल्स की 10वीं बटालियन के जवानों के खिलाफ दर्ज हुई है. शोपियां पुलिस स्टेशन में ये केस दर्ज हुआ है.
इंटरनेट सेवा बंद
हालात तनावपूर्ण होते देख और बंद के आह्वान के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. वहीं कुछ ट्रेनों को भी रोक दिया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ़्ती ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मसले पर उन्होंने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी बात की है.
यह हिंसा तब हुई जब सेना के जवान एक बैनर उतारने पहुंचे. जिसका युवाओं ने विरोध किया और पत्थर चलाए. सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि भीड़ की ओर से उनकी लीचिंग करने की कोशिश की गई. इस वजह से आत्मरक्षा के लिए गोली चलानी पड़ी. पथराव में सात जवान घायल हुए हैं. जबकि 11 वाहनों को नुकसान पहुंचा है.