किन्नौर. ठोलपंग-नरेनस स्पोर्ट्स क्लब सुन्नम की ओर से आयोजित सात दिवसीय लाल चंद व शाशु मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन धूम -धाम के साथ हुआ. इस दौरान किन्नौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में जिले भर से 28 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता सांगला की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया. मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम को एक लाख 11 हजार 1 रूपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान ग्रामवासियों व जिले भर से आए खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए किन्नौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश का एक समान विकास हो रहा है. जो पूर्व भाजपा कार्यकाल में ठप पड़ा हुआ था. सुन्नम गांव के अंदर विश्राम गृह निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है , जल्द ही इसका उद्दघाटन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त सुन्नम गांव व ज्ञाबूंग में मीनी खेल स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. गांव में 18 भूमिहिन परिवारों को कई वर्ष पूर्व पांच-पांच बीघा जमीन दिया था. उनके लिए भी सिंचाई सुविधा सरकार मुहैया करवाने जा रही है.