सोलन. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि उद्योगों को हमेशा ही विशेष पैकेज मिले यह सम्भव नहीं है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में उद्योगों को विशेष औद्योगिक पैकेज मिला था तब हिमाचल में उद्योगपतियों ने अपनी रुचि दिखाते हुए यहाँ अपने उद्योगों की स्थापना की थी, लेकिन उन्हें यह सुविधा हमेशा नहीं मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में नए उद्योग आएं इसलिए हिमाचल सरकार केंद्र सरकार से मिल कर रोडमैप तैयार करने जा रही है. हालांकि उद्योग मंत्री ने फार्मा उद्योगों को यह आश्वासन जरूर दिया है कि फार्मा उद्योगों की मांग को देखते हुए उन्हें एक जगह बसाने पर विचार किया जा सकता है.
उद्योग मंत्री के इस बयान से उद्योपतियों को थोड़ी हताशा हुई है. हालांकि भाजपा सरकार ने कुछ छूट उद्योगों को दी थी जिसे उद्योगपति नाकाफी मान रहे हैं. मालूम हो कि हिमाचल में औद्योगिक पैकेज को लेकर भाजपा कांग्रेस को हमेशा घेरते आई है. चुनावों के दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उद्योग हिमाचल से पलायन न करें इसलिए लिए सत्ता में आते ही योजना बनाई जाएगी.