करसोग (मंडी). ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल अभियान’ से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास खंड करसोग में सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी डॉ. राखी सिंह की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला में विकास खंड करसोग के समस्त कर्मचारियों के साथ ही पंचायत स्तर पर कार्यरत पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम रोजगार सेवकों ने भी भाग लिया.
सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी करसोग द्वारा ‘मेरा हिमाचल स्वच्छ हिमाचल’ अभियान एवं 100 दिवसीय कार्ययोजना से समस्त पंचायत सचिवों तकनीकी सहायकों तथा ग्राम रोजगार सेवकों को अवगत करवाया गया. उनकी इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई. इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी करसोग ने समस्त सहभागिताओं को स्वच्छता शपथ दिलाई और बढ़चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने व सफल बनाने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए.
 
								 
         
         
         
        