कुल्लू. देवसदन में शुक्रवार को कुल्लू जिला के 81 स्कूलो के प्रधानाचार्यो की बैठक का आयोजन किया गया. 5 फरवरी को पूरे राज्य के साथ-साथ पूरे देश में अचीवमेंट सर्वे टेस्ट होने हैं, जिसको लेकर शुक्रवार को देवसदन में बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जगदीश शर्मा उप शिक्षा निदेशक जिला कुल्लु ने की. बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य भर में अचीवमेंट टेस्ट का जो सर्वे होना है उसकी तैयारियों को लेकर बैठक की गई.
उप निदेशक ने कहा कि बैठक में 2 प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं. इस परीक्षा में दसवीं तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा, जिसका सर्वे पूरे देश में होगा. इस सर्वे के होने के बाद पूरा डाटा D.I.E.T के माध्यम से इकट्ठा करके शिमला S.D.P.O आफिस भेजा जाएगा. जिसके बाद पूरा डाटा N.C.R.T को भेजा जाएगा और सर्वे के अनुसार पूरे देश में शिक्षा के स्तर का आकलन किया जाएगा. सर्वे के अनुसार शिक्षा के स्तर में जो कमियां है उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी.