मंडी (जोगिंद्रनगर). जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाता सूचियों की जांच और सत्यापन किया जा रहा है. यह जानकारी निर्वाचन कानूनगो तेज सिंह ठाकुर ने बीएलआे और पर्यवेक्षक की रिहर्सल में दी. रिहर्सल का आयोजन मिनी सचिवालय जोगिंद्रनगर में किया गया.
उन्होंने ने कहा कि जो व्यक्ति 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर गये हैं. वो अपना नाम मतदाता सूची में आवश्य दर्ज करवायें. यह अभियान 14 फरवरी तक चल रहा है. बीएलआे को फॉर्म नम्बर 1 से 8 तक भरने के बारे में जानकारी प्रदान की गई.