मंडी. सदर क्षेत्र की तुंगल घाटी की ग्राम पंचायत बग्गी-तुंगल के तहत आते बटाहर गांव के 51 वर्षीय जयराम पुत्र किशन चंद का 11 दिन बीत जाने के बाद भी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस चौकी कोटली में जयराम के भाई पवन कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 28 जनवरी से उसका भाई जयराम, जिसकी दिमागी हालात ठीक नहीं है, एकाएक घर से गायब हो गया है.
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी की दोपहर को किसी निजी रिश्तेदार ने जयराम को रिवालसर बाजार में अंतिम बार देखा तथा उसके बाद वह अभी तक नहीं मिल पाया है. परिजनों ने अपने तमाम रिश्तेदारी और लोगों को इस बारे में सूचित किया है तथा जयराम किसी भी जगह नहीं मिला है.
हुलिया
जयराम ने हॉफ बाजू स्वेटर नीले रंग की लोअर पहन रखी है तथा सफेद दाढ़ी भी है. इससे पूर्व जयराम जो मानसिक तौर पर बीमार है, उसका ईलाज चल रहा था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घर से लापता जयराम का सुराग लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है तथा उनका फोटो व बायोडाटा तमाम पुलिस चौकियों को भेज दिया है.