सोलन. सोलन माल रोड़ पर स्थिति जानेमाने होटल से लगभग 12 वर्षीय बालक को पुलिस और एनजीओ ने मिलकर रेस्क्यू किया गया. जानकारी के अनुसार इस युवक से होटल में बाल मजदूरी करवाई जाती थी. सुविधाओं के अभाव से बालक की हालत बिगड़ने लगी और वह इतना गम्भीर रूप से बीमार हो गया कि वह अपने बिस्तर से उठ नहीं पा रहा था उपचार के नाम पर उसे कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही थी.
किसी व्यक्ति ने इस मामले पर गुप्त सूचना पुलिस और चाईल्ड हेल्प लाईन एनजीओ को दी. बस फिर क्या था पुलिस ने होटल पर रेड की तो पाया कि वास्तव में बालक की हालत बेहद नाजुक थी और वह भयंकर बुखार से पीड़ित था और चल फिरने में भी लाचार था.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि पुलिस और चाईल्ड हेल्प लाईन ने मिलकर होटल पर रेड कर एक बालक को बाल मजदूरी के चुंगल से छुड़ाया है. फिलाहल वह बालक अस्पताल में उपचाराधीन है पुलिस ने होटल व्यवासायी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि अगर कही भी बालक बाल मजदूरी करता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.