धमर्शाला. शनिवार को झोल जवाली में 20 साल की छात्रा का शव बरामद हुआ है. हत्या के बाद शव जंगल में फेंक दिया गया था. युवती का शव अर्द्ध-नग्न हालत में पाया गया. उसके शरीर पर खरोचों के निशान और जानवरों के काटने के ज़ख्म भी थे. पिछले पांच दिनों से युवती लापता थी. 2 और 4 फरवरी को अपनी बहन के घर पर थी. इसके बाद उसने नर्सिंग कक्षा अटेंड करने की बात कहकर चली गई, लेकिन, 5 फरवरी तक घर नहीं पहुंचने पर 6 फरवरी को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करावाई.
पुलिस थाना ज्वाली के तहत जोल के जंगल में मिले युवती के शव के मामले में, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल भी किया है. पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि आरोपी की पहचान सरन दास उर्फ संजू (36) पुत्र जरम सिंह निवासी डोल के रूप में हुई है. सरन दास पेशे से मिस्त्री का काम करता है और उसके तीन बच्चे भी हैं.
बताते चलें कि मृतका की पहचान काजल के रूप में हुई थी. आरोपी मृतका की बहन का रिश्तेदार है और दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. एसपी के मुताबिक आरोपी को कॉल डिटेल्स के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. मृतक काजल ने आखिरी कॉल आरोपी को ही की थी और उसके बाद उसका मोबाइल स्विच आॅफ हो गया था. जिस स्थान पर शव मिला है वहां पर भी दोनों की मोबाइल लोकशन एक साथ मिली है. टांडा मेडिकल कॉलेज में मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके ही गांव से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने बयान में कहा है कि उसके काजल के साथ कुछ समय पहले से संबंध थे. अब वह उससे तंग आ गया था और उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. इसलिए वह 5 फरवरी को उसे जंगल में ले गया और अपने हाथों से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
एसपी ने बताया कि काजल का जो नंबर उसके परिजनों ने पुलिस को दिया था वह गलत था और दोबारा से 9 फरवरी को उसके परिजनों ने सही नंबर पुलिस को दिया, जबकि 10 फरवरी को पुलिस को काजल का शव मिला. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने का बाद रिमांड पर भेजा जा रहा है.
हालांकि पुलिस इस मामले को अब खत्म मान रही है, लेकिन जिस तरह के सख्शय स्पॉट पर जा कर मिले है. उनसे लगता है कि वहां कुछ और लोग भी इस हत्या को अंजाम देने में शामिल थे. स्पॉट पर दारू की बोतल तीन गिलास, प्लास्टिक के दस्ताने, जली हुई आग के कोयले मिले है. स्पॉट पर गये लोगों में इस मामले को लेकर काफी आक्रोश है और लोगों का कहना है कि यह एक व्यक्ति का काम नहीं है. इसमें और लोग भी लोग शामिल है.
जयराम ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा
कांगड़ा में नर्सिंग की छात्रा की हत्या और बलात्कार की घटना पर एबीवीपी के छात्रों ने जयराम सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के छात्र संगठन ने कानून व्यवस्था पर अपनी ही सरकार को घेरा है. 20 वर्षीय युवती के संदिग्ध हालात में मौत पर विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि सरकार कानून-व्यवस्था को तुरूस्त करने की बजाय तबादलों में व्यस्त है.