कागंड़ा (ज्वालामुखी). प्राचीन लाल शिवालय मंदिर में शिवरात्री बढ़ी धूम -धाम से मनाई गई. यहां लाल शिवालय मंदिर में सुबह से ही सैंकड़ों शिव भक्तों ने शिव शंकर का पूजन करना शुरू कर दिया. आज के दिन सभी शिव भक्त भोले नाथ का दूध, गंगाजल, दही, शहद, शक्कर से अभिषेक किया.
पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया की आज लाल शिवालय मंदिर में शिवरात्रि का पूजन किया. शिवरात्री उत्सव भोले नाथ सबसे बड़ा त्यौहार है आज के दिन भोले नाथ का विवाह सम्पन्न हुआ था.
उन्होने बताया कि भोले शंकर की आज के दिन पूजन करने से पूरे साल का का फल प्राप्त होता है हर साल की तरह इस साल भी पिछले एक महीने से लाल शिवालय मंदिर में शिव महापुराण की कथा बैठी हुई थी. जिसका भी आज पूर्णाहुति डाली गई. प्राचीन लाल शिवालय मंदिर में आज सभी भक्तों के लिए फलाहार के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.