नई दिल्ली. बिहार के आरा ज़िले में बड़ी आतंकी साज़िश नाकाम हुई है. आरा में हरखेन कुमार धर्मशाला के पास ब्लास्ट होने से एक संदिग्ध बुरी तरह घायल हुआ है. जबकि संदिग्ध के चार अन्य साथी भागने में सफ़ल रहे. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 5 बजे कोलकाता से 5 संदिग्ध आतंकवादी आरा पहुंचे थे. जहां से वे सीधे धर्मशाला चले गए. सामान रखने के दौरान यह ब्लास्ट हो गया. उनकी इस चूक ने बड़ी आतंकी साज़िश को नाकाम कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ़्त में आए संदिग्ध के पास से बंदूक भी बरामद की है और घायल संदिग्ध को अस्पताल लेकर गई. ये सभी आरा में किसी बड़ी साज़िश को अंजाम देने के इरादे से आए थे.