कुल्लू. सुनील उपाध्याय वस्त्र एवं वस्तु बैंक कुल्लू इकाई द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कॉलेज परिसर के बाहर काम करने वाले गरीबों को कपड़े और कंबल बांटे. वस्त्र और वस्तु बैंक की जिला संयोजकआयुषी सूद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद और सुनील उपाध्याय वस्त्र बैंक के सौजन्य से यह कंबल बांटे गये.
उन्होंने बताया कि हम सब इस बैंक के सहयोग से जरूरतमंदो को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध करवाते हैं. यह भी बताया कि सुनील उपाधयाय वस्त्र बैंक के द्वारा पूरे प्रदेश में गरीबों और जरूरत मंदो की सहायता के लिए हमेशा वस्र और कम्बल बांटे जाते है. ताकि गरीबों को सर्दी के समय मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इस दौरान एसएफडी प्रान्त सह संयोजक डॉ. गौरव भारद्वाज, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री प्रशांत कश्यप, विभाग संयोजक विकाश,महेंद्र ठाकुर, दिशा सूद,सृष्टि गोयल,उदय सूद, मोनू,अभिषेक,अनिल,नवीन, सोनिका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.