घुमारवीं (बिलासपुर). झंडूता विधानसभा और सदर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने वाला सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं खुद बीमार होकर रह गया है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला ही कोई नहीं है. जिसके चलते यहां लोगों को हॉस्पिटल परिसर की दीवारों के अगल-बगल थोड़ी सी जगह दीवार में मल मूत्र डालते हुए देखा जा सकता है.
अधिकारियों और नेताओं का आना जाना भी लगा रहता है
गौरतलब है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर स्थित इस हॉस्पिटल के बाहर से कई अधिकारियों और नेताओं का दिन भर आना जाना भी लगा रहता है, लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने लोगों को खुद के हाल पर ही छोड़ दिया है. हालांकि कुछ दिन पहले प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने भी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया था, लेकिन दीवारों की ओर में सटी गंदगी की ओर उनका भी ध्यान नहीं गया. जिसके चलते न केवल मरीजों के साथ आए तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है , बल्कि साथ में रह रहे दुकानदारों को भी इससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
शौचालय नहीं है
कुछ समय पहले यहां हॉस्पिटल के साथ ही शौचालय बना हुआ था. जहां महिला और पुरुष इसका उपयोग करते थे, लेकिन बीएमओ कार्यालय के साथ सटा होने के कारण इसे वहां से गिरा दिया गया. अब यहां कोई भी ऐसा शौचालय नहीं है जहां मरीजों के साथ आए तीमारदार शौच आदि जा सके. पुरुष दीवार की ओर में मल मूत्र त्याग लेते हैं , लेकिन महिलाओं को शौचालय ना होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि नए भवन के साथ कुछ समय पहले महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग से शौचालय बनाए गए थे, लेकिन करीब दो साल से यह शौचालय भी अधूरे निर्माण के चलते बंद पड़े हैं.
हॉस्पिटल में काफी मरीजों का हजूम रहता है जो अपने उपचार के लिए यहां आते हैं. ऐसे में यह आउटडोर व्यक्ति कहां शौच त्यागे इस ओर हॉस्पिटल प्रशासन ने भी कोई ध्यान ही नहीं दिया. जिसके चलते ना केवल अपने स्वास्थ्य जांच के लिए आए रोगियों और उनके साथ आए तीमारदारों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. हालांकि जो मरीज हॉस्पिटल में नियमित तौर से उपचार करा रहे होते हैं उनके लिए शौच जाने की व्यवस्था है, लेकिन जो केवल अपने स्वास्थ्य जांच के लिए आए होते हैं. उन्हें मल-मूत्र करने के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है.
हैरानी की बात तो यह है कि जहां लोग दीवार की ओर में मल मूत्र करते हैं, वही हॉस्पिटल की कैंटीन भी है ऐसे में यह हॉस्पिटल लोगों के स्वास्थ्य के साथ इतना खिलवाड़ कर रहा है. इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है.
उधर खंड स्वास्थ्य अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने बताया कि एक शौचालय था उसे गिरा दिया गया है तथा दूसरे शौचालय को लोगो की सुविधा के लिए शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा. घुमारवीं भाजपा विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि शीघ्र ही हॉस्पिटल प्रशासन के साथ बैठक आयोजित कर शीघ्र ही समस्या का निवारण कर दिया जाएगा ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो.