कुल्लू. प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा चर्चा के अभिभाषण के लिए 147 स्कूलों और 7 कॉलेजों में प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईव प्रसारण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के छात्रों को परीक्षा चर्चा के माध्यम से सक्सेस मंत्र दिए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को दर्जनों उदाहरण देकर उत्साह बढ़ाया और परीक्षा के लिए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय छात्र अपने आत्म विश्वास खोते है, जिसके कारण परीक्षा को कई छात्र ठीक से नहीं कर पाते है और रिजल्ट छात्रों के हिसाव से ठीक नहीं रहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि वो परीक्षा के समय आत्म विश्वास ना खोए और दिमाग पर ज्यादा स्ट्रैस ना डाले. परीक्षा के दौरान किसी अन्य कार्य में अपना समय व्यर्थ में खराब ना करें उन्होंने इस दौरा न छात्रों दर्जनों उदाहरण देकर उत्साह बढ़ाया.

परीक्षा में जाने से पहले आत्म विश्वास बनाए रखे
किसी परीक्षा में जाने से पहले आत्म विश्वास बनाए रखे किसी भी परीक्षा को देते समय ज्यादा स्ट्रैस ना दे उन्होंने कहा कि दिमांग पर ज्यादा स्ट्रैस डालने से परीक्षा में कई प्रशनों का जवाब होते हुए भी लाइन याद रहती है. शब्द भूल जाते है इसलिए छात्र परीक्षा को करते समय जरूरी आत्म विश्वास रखना चाहिए. आत्म विश्वास से छात्र किसी परीक्षा को पास कर अपनी मंजिल हासिल कर सकतें है. कुल्लू कॉलेज के प्रिंसिपल नंद लाल शर्मा ने बताया कि मल्टीपर्पज हॉल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभिभाषण को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. जिसमें कॉजेल के हजारों छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुना उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय छात्रों को प्रधानमंत्री के द्वारा सक्सेस मंत्र दिए गए.
जिसमें उदाहरण सहित छात्रों को परीक्षा के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस तरह से बड़ों लोगों का छात्रों को समय समय पर मार्ग दर्शन मिलने से छात्रों का आत्म विश्वास और उत्साह बढ़ता है. परीक्षा के समय छात्र किसी प्रकार का स्ट्रैस नहीं लेना चाहिए और परीक्षा को देते समय पूरे आत्म विश्वास के साथ परीक्षा पत्र पूरा करना चाहिए. जिससे छात्र परीक्षा में अच्छे अंक ले सके. कॉलेज में समय समय पर छात्रों को परीक्षा के सबंध में र्मागदर्शन करते रहते है.