नादौन के गांव कलूर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि डेढ़ साल का मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हादसा काफी भयानक था.
रक्कड़ के संजीव और शिवानी बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे. जब कलूर के समीप संजीव ने एक बस को ओवरटेक करने की कोशिश की तो अचानक सामने से एचआरटीसी की बस आ गई. बताया जा रहा है बस और बाइक की आमने सामने ही भिड़ंत हो गई जिसमें पत्नी शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजीव ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
दुखद यह भी है मां बाप के साथ बाइक पर जा रहा डेढ़ साल का मासूम भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, धर्मशाला से शिमला वाया चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. खबर लिखे जाने तक नादौन पुलिस मौके पर पहुंच चुकी कर हादसे के कारणों की जांच कर रही थी.