ऊना: शिवसेना हिन्द की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष वशिष्ट कालिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला और कुटलैहड़ व ऊना मंडल की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. बैठक में मंदिरों को सरकारी दायरे से बाहर कर प्रबंधक कमेटियों के सुपुर्द करने की मांग उठाई गई. वहीं, ऊना की एचआरटीसी वर्कशॉप में स्थित सिद्धिदात्री मंदिर को शिफ्ट करने पर भी एतराज जताया गया.
शिवसेना हिन्द के जिलाध्यक्ष वशिष्ट कालिया ने कहा कि सरकार के अधीन मंदिरों में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और मंदिरों में चढ़ने वाले चढ़ावे की राशि कहाँ खर्च की जा रही है, इसकी भी किसी को कोई जानकारी नहीं है.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कालिया ने कहा कि प्रदेश में मंदिरों को सरकारी दायरों से बाहर किया जाए. इनके संचालन के लिए बोर्डों का गठन किया जाए ताकि मंदिरों का उचित रखरखाव हो सके. मंदिर कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए.
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों में गुरुद्वारों के संचालन के लिए प्रबंधक कमेटियों का गठन किया गया है. इसी तरह से प्रदेश में भी यह व्यवस्था लागू की जाए. वहीं, ऊना वर्कशाप में स्थित सिद्धिदात्री मंदिर को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाया जाए, अन्यथा शिवसेना हिंद इसके लिए आंदोलन शुरू करेगी.
बैठक में शिवम पटियाल, समीर पुरी, अनिल कुमार, राजेश धीमान, दीपक सैणी, संजय ठाकुर, दीपक शर्मा, मनी सैणी, अज्जू धीमान,अरुण कौशल, मनदीप सहित अन्य उपस्थित रहे.