अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय योग शिविर का पंजाबी सभा भवन श्रीराम काॅलोनी में आयोजन किया गया. योगाचार्य कमला तनेजा ने पहले दिन दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तनेजा ने यहां योग के गुर सिखाए. उन्होने मोटापा, शुगर, बी.पी., काॅलेस्ट्रोल, थाॅयराइड, गैस, कब्ज आदि बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए योग के महत्व बताए.
भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के जिला मीडिया प्रभारी महेश अदलक्खा ने बताया कि शिविर के पश्चात् एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी अरविन्द पाण्डे, पतंजलि किसान जिला सह संयोजक मोहनलाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारम्भ किया गया. बैठक में जिला प्रभारी रामचरण खलमानिया, महिला प्रभारी कुसुमलता जैन, जिला संयोजक रामबाबू बिलोदा, युवा भारत जिला प्रभारी पवन कुमार, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी चन्द्रप्रकाष भाटी नेयोग दिवस की तैयारियों में जुटने का आव्हान किया. राज्य प्रभारी अरविन्द पाण्डे ने योग शिक्षकों को अधिक-से-अधिक योग शिविर लगाने पर एवं महिला-पुरूषों एवं बच्चों को अधिक-से-अधिक संख्या में जोड़ने के निर्देश दिए.