नई दिल्ली. देश में आज 71वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश के संबोधित किया.
नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले देश के लिए बलिदान देने वाले लोगों को नमन करते हुए अपने भाषण का प्रारंभ किया. अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में चल रहे सभी मुद्दों को छूने की कोशिश की है. प्रधानमंत्री ने गोरखपुर, बिहार में बाढ़, नोटबंदी, जम्मू कश्मीर के राजनीतिक हालात, सर्जिकल स्ट्राइक, न्यू इंडिया की कल्पना अपने सरकार की तीन साल की उपलब्धियों के बारे में बात की.
पीएम मोदी ने कहा कि अभी पिछले सप्ताह ही ‘क्विट इंडिया मूवमेंट’ के 70 साल पूरे हुए हैं. उन्होने कहा “यह वर्ष है, जब चंपारण आंदोलन की शताब्दी मना रहे हैं. लोकमान्य तिलक जी ने सार्वजनिक गणेश उत्सव परंपरा को प्रारंभ किया था, उसके भी इस साल 125 साल पूरे हो रहे हैं. आज आजादी का 70 और 2022 में आजादी का 75 साल मनायेंगे. 1942 से 47 के बीच देशवासियों ने अंग्रेजों के नाक में दम किया.”
उन्होंने कहा “हमें न्यू इंडिया का संकल्प लेकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए. आज देश में कोई छोटा या बड़ा नहीं है. सब बराबर है. हम एक साथ मिलकर ही बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में जन्मे लोगों के लोए 2018 खास होगा. वह सब इस साल 18 वर्ष के हो जायेंगे और वह नया इंडिया बनाने के अपना योगदान दे सकते हैं.”
गोरखपुर में बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में संवेदनशील है. इस दुःख की घडी में पूरा देश उनके साथ है.
कालेधन पर एसआईटी बनाने के बाद अब तक सवा लाख करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिए भी सरकार ने कालाधन बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि करीब तीन लाख करोड़ रुपये नोटबंदी के बाद बैंकिंग सिस्टम में वापस आये हैं और पौने दो लाख करोड़ की राशि शक के घेरे में है.
उन्होने कहा “आज देश में ईमानदारी का उत्सव मनाया जा रहा है. जिन लोगों ने देश के गरीबों का पैसा लूटा है वह आज चैन से सो नहीं पा रहे हैं. जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो दुनिया ने हमारा लोहा माना. सेना के लिए सालों से लटके वन रैंक वन पेंशन को हमने लागू किया.”
GST जिस तरह से सफल हुआ उसके पीछे कोटि-कोटि लोगों का हाथ है. जीएसटी सहयोगात्मक संघवाद की भावना की मिसाल है. आज इसके लागू होने के बाद भ्रष्टाचार की लड़ाई में हमें और भी मदद मिल रही है.
सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नेचर ऑफ जॉब में भी बहुत बड़ा परिवर्तन आया है. पिछले 3 सालों में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के कारण करोड़ों युवाओं को स्वरोजगार की प्रेरणा मिली. हमारी सरकार ने 3 वर्षों में 6 नए IIM, 8 नए IIT का निर्माण किया.
उन्होंने कहा “एक दिव्य और भव्य भारत के सपने को लेकर सभी देशवासी चलें. इसी विचार के साथ मैं आजादी के मतवालों को प्रणाम करता हूं. इसी विचार के साथ मैं सवा सौ करोड़ देशवासियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं.”