नई दिल्ली. मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में दही-हांडी तोड़ने के दौरान अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य घायल हुए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जन्माष्टमी के त्योहार पर पूरे महाराष्ट्र में धूम रहती है. जगह जगह दही-हांडी टांगी जाती हैं. जिसे गोविंदा मानव पिरामिड बनाकर तोड़ते हैं.
इसी तरह दही-हांडी तोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाए जाने के दौरान कई जगह दुर्घटनाएं हुईं. जिसमे 45 लोग घायल हुए है. वहीं पलघर और एलोरी में दो गोविंदाओं की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के दही हांडी तोड़ने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कर दिया था कि मानव पिरामिड 20 फिट से अधिक ऊंचा न हो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कम उम्र के बच्चों को भी शामिल करने की इजाज़त मांगी थी. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार सुनिश्चित करे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना नही होगी.