नई दिल्ली: देश में बढ़ते road accidents को लेकर Union Road Transport Minister Nitin Gadkari ने गंभीर चिंता जताई है। Lok Sabha Question Hour के दौरान जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हर साल करीब 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें औसतन 1.8 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
नितिन गडकरी ने बताया कि इनमें से 66 प्रतिशत मौतें 18 से 34 साल के युवाओं की होती हैं, जो देश के लिए बेहद चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने सभी Members of Parliament (MPs) से अपील की कि वे अपने-अपने constituencies में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाएं।
7,000 Black Spots ठीक, 40,000 करोड़ की Special Scheme लागू
मंत्री ने सदन को जानकारी दी कि अब तक देशभर में करीब 7,000 accident-prone black spots को ठीक किया जा चुका है। इसके साथ ही सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए ₹40,000 करोड़ की special scheme लागू की जा रही है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या और मौतों में कमी लाई जा सके।
Rah-Veer Scheme: हादसे के शिकार को अस्पताल पहुंचाने पर इनाम
नितिन गडकरी ने बताया कि 2025 में शुरू की गई ‘Rah-Veer Scheme’ के तहत जो लोग सड़क हादसे के शिकार व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाएंगे, उन्हें
‘Rah-Veer’ सम्मान
और ₹25,000 का cash reward दिया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य लोगों को बिना डर के घायल की मदद के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना है।
Cashless Treatment: 7 दिन तक ₹1.5 लाख तक मुफ्त इलाज
मंत्री ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को
पहले 7 दिनों तक
₹1.5 लाख तक का cashless medical treatment
मिलेगा। सरकार सीधे अस्पतालों को भुगतान करेगी, ताकि इलाज में financial barrier न बने और समय पर उपचार हो सके।
Centralised Emergency Helpline और Modern Ambulance Network
गडकरी ने कहा कि सरकार एक centralised emergency helpline पर काम कर रही है, जिसे upgraded ambulance services से जोड़ा जाएगा। राज्यों के साथ समझौते के तहत modern ambulances तैनात की जाएंगी, ताकि हादसे के बाद response time 10 मिनट तक लाया जा सके।
AIIMS Study: समय पर इलाज से 50,000 जानें बच सकती हैं
AIIMS की एक स्टडी का हवाला देते हुए मंत्री ने बताया कि अगर सड़क हादसों के बाद timely medical intervention मिले, तो हर साल करीब 50,000 लोगों की जान बचाई जा सकती है।
