धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश चुनाव के परिणाम आने में कुछ घंटों से भी कम समय बचा है. ऐसे में प्रत्याशी मंदिरों में अपनी हाजरी लगा कर अपनी जीत की दुआ मांग रहे है. इसी कड़ी में रविवार सुबह धर्मशाला से भाजपा के उमीदवार व पूर्व मंत्री किशन कपूर ने प्रसिद्व इन्द्रू नाग मंदिर में अपनी हाजरी लगाई और पूजा अर्चना की.
पूजा अर्चना के बाद जी मिडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश से कुशासन खत्म होगा और एक नए अध्याय की शुरुआत होगी. प्रदेश के लोगों को भाजपा का स्वच्छ शासन मिलेगा. प्रदेश की जनता भ्रष्ट शासन से दुखी हो चुकी थी. इसलिए प्रदेश की जनता ने कोंग्रेस को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाने का मन बनाया. उन्होंने एग्जिट पोल के परिणामों पर भरोसा जताते हुए कहा कि परिणाम भाजपा के पक्ष में है और बाकि तस्वीर कल साफ हो जायेगी.