चिंतपूर्णी (ऊना). अम्ब कस्बे से सटे कलरुही गांव में शनिवार सुबह ऑटो मोबाइल एंड स्पेयर पार्ट्स की एक दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलने मौके पर दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शुक्रवार रात को दूकान मालिक दिनेश कुमार निबासी ज्वार रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चला गया. शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे स्थानीय निबासी सुशील कुमार ने ऑटो मोबाइल एंड स्पेयर पार्ट्स दूकान के अंदर से धुआं निकलते देखा. जिसकी सुचना उसने दूकान के मालिक दिनेश कुमार और दमकल विभाग अम्ब को दी.
सूचना मिलने पर दमकल केंद्र अम्ब से प्रभारी सुजान सिंह, नरेंद्र पाल व रणजीत की टीम ने मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक सब कुछ जलकर खाक हो चूका था. दमकल टीम के प्रभारी सुजन सिंह ने बताया कि आग की घटना में दूकान के अंदर रखी तीन बाइकों सहित स्पेयर पार्ट्स पूरी तरह से जल चूका है. इसमें करीब साढ़े तीन लाख रूपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है. आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट हो सकता है.