भोरंज (हमीरपुर). उपमंडल भोरंज के तहत दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग से बहला-फुलाकर दुराचार किया गया है. शुक्रवार को स्कूल गई छात्रा रास्ते से ही गायब हो गई. जब शाम को लड़की घर नहीं पहुंची तो इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोरंज थाना में करवाई गई. इसके बाद छानबीन शुरू हुई.
शुक्रवार देर शाम नाबालिग अकेली होशियारपुर पेट्रोल पंप के समीप खड़ी ठंड से कांप रही थी. यहां से इसे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक व्यक्ति उत्तम चंद पुत्र प्रभात चंद निवासी मटौर कांगड़ा बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद नाबालिग के साथ दुराचार किया गया है.
हालांकि इस बात को लेकर संशय बरकरार है कि नाबालिग भोरंज से होशियारपुर कैसे पहुंच गई. भोरंज पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर लड़की को होशियारपुर से बरामद कर लिया है. लड़की द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार व्यक्ति से की गई पूछताछ और लड़की से मिली जानकारी के आधार पर भोरंज पुलिस की एक टीम छानबीन के लिए होशियारपुर रवाना हो गई है और छानबीन की जा रही है. इस बारे में डीएसपी बड़सर डीसी वर्मा का कहना है कि नाबालिग को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया गया है.
लड़की द्वारा दिए गए बयान पर मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की की जा रही है. भोरंज पुलिस की टीम होशियारपुर रवाना हो गई है.