जमशेदपुर. मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को जुबली पार्क में पुलिसकर्मी द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि बीच सड़क से हटाने के लिए उक्त पुलिसकर्मी ने युवक को डंडे से पिटाई की .
सहायक सब इंस्पेक्टर ए प्रसाद ने मामले में कहा, “हमें जानकारी मिली थी कि एक मानसिक अस्वस्थ्य व्यक्ति कार पर पत्थर मार रहा है. मैनें उसके साथ कोई मारपीट नहीं की है, बस उसे भगाने का प्रयास किया.”
मालूम हो कि पिछले दिनों रिम्स में सुरक्षा गार्ड ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य युवती को लात मारकर भगाया था. मामले में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे.