नई दिल्ली. हैदराबाद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने युवक के साथ ‘पद्मावत’ देखने गई युवती के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म किया. घटना प्रशांत थियेटर की है. सर्कल इंस्पेक्टर मतइया ने बताया, ‘पीड़िता के साथ फिल्म थियेटर के अंदर बलात्कार हुआ. दो महीने पहले ही पीड़िता और आरोपी सोशल मीडिया पर दोस्त बने थे.
आरोपी को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसी दिन उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर रूप से चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया, साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में थियेटर मालिक के खिलाफ भी ऐक्शन लिया है. आरोपी युवक की पहचान 23 साल के कंदकतला बीक्शापथी के रूप में हुई जो जनगांव जिले में एक ड्राइवर काम करता था.