रामगढ़. डिप्रेशन से पीड़ित महिला ने अपने दो साल के बेटे की हत्या कर कुएं में फेक दिया. बाद में खुद भी कुएं में छलांग लगा ली. अावाज सुनने के बाद आसपास के लोगों ने मां-बेटे को निकाला. बेटे को रांची रोड स्थित मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के पलामू कॉलोनी की है.
महिला ने चाकू से अपने बेटे के गले और चेहरे पर वार किया. पुलिस ने खून से सना चाकू बरामद किया है. आरोपी पांच दिन पहले अपने ससुराल से वापस झारखंड के पलामू कॉलोनी(मरार) आई थी. रामगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि महिला ने बेटे की हत्या की बात स्वीकार की है. लेकिन हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.